Varanasi: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने आज कचहरी में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। कचहरी परिसर में प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग की।

इसे लेकर एमएलसी आशुतोष सिंह ने कहा कि बनारस में जिस तरीके से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा और जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हमारे नेता अखिलेश यादव (Varanasi) का पुतला फूंका, उसी का विरोध हमने दर्ज कराया है और इसपर यदि कार्यवाही नहीं हुई तो हम भी आंदोलन करेंगे।
Varanasi के हर छत पर फूंकेंगे सीएम योगी का पुतला
वहीं जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने बताया कि यदि इस मामले को लेकर कार्यवाही नहीं हुई तो आगे वाराणसी (Varanasi) के हर छत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका जायेगा। चाहे इसपर हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज हो जाये या फिर हम जेल में चले जाये, हमे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा हम आंदोलन करेंगे।

मुकदमों से नहीं है डर, सपा संघर्ष की पार्टी है- इस्तकबाल कुरेशी
इसके साथ ही इस्तकबाल कुरेशी का कहना रहा कि एक नहीं एक हजार मुकदमा लिख दें क्योंकि समाजवादी पार्टी संघर्ष की पार्टी है, हम मुकदमों (Varanasi) से नहीं डरते हैं। हम मुलायम सिंह के आदर्शों पर चलने वाले हैं। यदि जरूरत पड़ी तो हम सीएम योगी का 30 मिनट में 30 हजार पुतला फूंक कर दिखा देंगे।

इस विरोध प्रदर्शन (Varanasi) में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, एमएलसी आशुतोष सिंह और पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।