Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ धाम में देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन निरंतर जारी है। पिछले कई दिनों से प्रतिदिन साढ़े छह लाख से अधिक भक्त मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ के बावजूद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
मंगलवार को मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कतार में लगे भक्तों की समस्याओं को सुना और तेज धूप को देखते हुए छांव की विशेष व्यवस्था करवाई। साथ ही, भक्तों के बीच जाकर गुड़ और पानी वितरित किया तथा उनकी सुविधा को लेकर सुझाव भी लिए।

Varanasi: नन्हे भक्तों के लिए विशेष स्नेह
मंदिर न्यास द्वारा दिव्यांगजन, बुजुर्गों और छोटे बच्चों के साथ आए श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, धाम में पहुंचे नन्हे भक्तों का विशेष रूप से स्वागत किया गया। सीईओ श्री विश्व भूषण ने वात्सल्य भाव से बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चॉकलेट और चिप्स देकर भगवान महादेव का आशीर्वाद प्रदान किया।

श्रद्धालुओं की संतुष्टि
श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि महादेव के सच्चे सेवक की तरह टीम उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की बढ़ती संख्या के बावजूद, प्रशासन की तत्परता और समर्पित सेवा ने इस धार्मिक स्थल को भक्तों के लिए एक सुगम और दिव्य अनुभव बना दिया है।