Varanasi Station News: बुधवार को कैँट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित वीआईपी लाउंज में पत्रकारों को इस बात की जानकारी देते हुए वाराणसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी व स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यात्रियों में इस बात को लेकर लगातार भ्रम की स्थिति है कि ब्लॉक के चलते 45 दिनों तक ट्रेनों को बंद कर दिया गया है जबकि ऐसा नहीं हैं, बताया कि सभी ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जा रहा है। बताया कि चार चरणों में होने वाले एनआई के कार्य के चलते एक से 10 सितम्बर तक सिर्फ तीन पैसेन्जर व एक साप्ताहिकी ट्रेन की निरस्त रहेगी।
Varanasi Station News: प्रथम चरण में सिर्फ ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन संख्या 13553/4 आसनसोल वाराणसी मेमू, ट्रेन संख्या 22323/24कोलकाता गाजीपुर शब्दभरी साप्ताहिकी, ट्रेन संख्या 01748 बनारस भटनी, 05437/38 गाजीपुर प्रयागराज।
यार्ड री मॉडलिंग के बाद बढ़ेंगी ये सुविधा
एडीआरएम व स्टेशन निदेशक ने बताया कि 45 दिनों के एनआई के बाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं (Varanasi Station News) में इजाफा होगा।
पहले 15 अक्टूबर के बाद
प्लेटफार्म 9 अब 11 प्लेटफार्म होगा
फुल लेंथ प्लेटफार्म 3 अब 11 प्लेटफार्म होगा
रनिंग लाइन 12 अब रनिंग लाइन 15 होगा
थू्र गुड्स लाइन 2 अब थू्र गुड्स लाइन 6
वॉशिंग लाइन 4 अब वॉशिंग लाइन 8
फुल लेंथ वॉशिंग लाइन 2 अब फुल लेंथ वॉशिंग लाइन 8
वॉशिंग लाइन 4 अब वॉशिंग लाइन 8
फुल लेंथ वॉशिंग लाइन 2 अब फुल लेंथ वॉशिंग लाइन 8
स्टेबलिश लाइन 3 अब स्टेबलिश लाइन 8 होगी
डॉयमंड क्रॉसिंग 9 अब डॉयमंड क्रॉसिंग 1 ही रहेगी