वाराणसी (Varanasi) के चौबेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 9वीं कक्षा की छात्रा अंशिका यादव (14 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई अनुज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब अंशिका स्कूल की छुट्टी के बाद भाई की बाइक से घर लौट रही थी।
Varanasi: डम्पर ने पीछे से मारी बाइक को टक्कर
घटना हरमन माइनर स्कूल के सामने दानियालपुर डुबकियां इलाके (Varanasi) की है, जहां करीब डेढ़ बजे एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। डंपर गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गया।

सूचना मिलने पर चौबेपुर थाने (Varanasi) के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दुखद घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता रामअवतार यादव, मां पूनम देवी और घायल भाई अनुज का रो-रो कर बुरा हाल है।

अंशिका दो भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और पढ़ाई में भी अव्वल मानी जाती थी। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।