Varanasi: वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित भैठोली गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। खेत में धान की नर्सरी लगाने जा रहे दोनों भाई कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दब गए। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है और परिवार में कोहराम मच गया।
Varanasi: अचानक भरभरा कर गिर गई दीवार
मृतक आदित्य गौतम (18) और अंकित गौतम (16) संतोष कुमार के पुत्र थे, जो वाराणसी के नदेसर में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं। बुधवार की सुबह दोनों भाई बाइक से खेत की ओर निकले थे। घर से महज 300 मीटर दूर दिलीप कुमार के पुराने कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई और दोनों भाई उसके नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां नीलम देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने पंचनामा कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।