Varanasi: काशी में रविवार को हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन इसका असर कमजोर रहने से ठंड से पूरी तरह राहत नहीं मिल सकी। सुबह और शाम सर्दी का एहसास अब भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 28 जनवरी के बाद बारिश के आसार जताए हैं।
Varanasi: नमी अधिक होने के कारण ठंड बरकरार
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कोहरे की तीव्रता में कमी आई है, लेकिन हवा (Varanasi) में नमी अधिक होने के कारण ठंड बरकरार है। अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान अभी सामान्य के आसपास बना हुआ है। दिन में हल्की धूप से कुछ राहत मिल रही है, हालांकि सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन महसूस की जा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 जनवरी के बाद बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है। इसके साथ ही वाराणसी (Varanasi) समेत पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर एक बार फिर बढ़ सकता है।

