वाराणसी से एक बार फिर पहलवानों की टोली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता (Wrestling Competition) में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। आगामी 8 से 10 अगस्त तक आगरा में आयोजित होने वाली अंडर-23 पुरुष-महिला स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप के लिए वाराणसी की टीम का चयन बुधवार को सिगरा स्टेडियम में किया गया। चयनित टीम में 7 महिला रेसलर समेत कुल 24 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

चयन प्रक्रिया के दौरान वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह ‘रानू’ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें देश की परंपरागत खेल विरासत का ध्वजवाहक बताया।
ये है टीम में सिलेक्टेड खिलाड़ियों के नाम
फ्री स्टाइल में 8 और ग्रीको रोमन में 9 पहलवानों को जगह मिली है, जिसके बारे में वाराणसी के (Wrestling Competition) खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरख यादव ने बताया कि ट्रायल के दौरान फ्री स्टाइल वर्ग से 8 पुरुष पहलवान चयनित किए गए हैं, जिनमें निम्न खिलाड़ी शामिल हैं:
- सुंदरम यादव (61 किग्रा)
- सौरभ यादव (65 किग्रा)
- उत्तम यादव (70 किग्रा)
- राजू यादव (74 किग्रा)
- अवध कुमार यादव (79 किग्रा)
- सौरभ खरवार (86 किग्रा)
- मनीष यादव (92 किग्रा)
- लक्ष्य कुमार (125 किग्रा)
वहीं ग्रीको रोमन शैली में 9 पहलवानों का चयन हुआ है:
- बजरंग राजभर (55 किग्रा)
- यशपाल (60 किग्रा)
- अजीत यादव (63 किग्रा)
- मनीष यादव (67 किग्रा)
- अंशुमान यादव (72 किग्रा)
- प्रियांशु यादव (77 किग्रा)
- रितिक यादव (82 किग्रा)
- सितांशु यादव (87 किग्रा)
- मृत्युंजय यादव (130 किग्रा)
Wrestling Competition: 7 महिला रेसलर का चयन
इस बार महिला कुश्ती (Wrestling Competition) में भी वाराणसी की बेटियों ने दम दिखाया है। फ्री स्टाइल महिला वर्ग में 7 रेसलर चयनित हुई हैं:
- माला यादव (50 किग्रा)
- अंशु यादव (53 किग्रा)
- रागनी पासवान (55 किग्रा)
- खुशबू कुमारी (57 किग्रा)
- सृष्टि यादव (59 किग्रा)
- कशिश यादव (65 किग्रा)
- वसुंधरा यादव (68 किग्रा)

चयन के दौरान उपस्थित संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कुश्ती भारत की आत्मा से जुड़ा खेल है, लेकिन आज इसमें खिलाड़ियों (Wrestling Competition) की संख्या कम होती जा रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे राज्य प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर युवाओं को इस परंपरा से जोड़ें।

उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपके प्रदर्शन से न सिर्फ वाराणसी का नाम रोशन होगा, बल्कि युवाओं में फिर से अखाड़े की संस्कृति लौटेगी।”