Varanasi: बडगांव थाना के रसूलपुर दयालपुर क्षेत्र में गुरुवार शाम बदमाशों ने 14 वर्षीय समीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में राह चलते रामू यादव (35) और अभिषेक यादव भी घायल हुए, जिन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं और डीसीपी गोमती जोन ने मौके का निरीक्षण किया।
Varanasi: बदमाशों ने की चार राउंड फायरिंग
ग्रामीणों के अनुसार, रसूलपुर निवासी बनारसी सिंह का बेटा समीर चारा काटने की मशीन का पार्ट ठीक कराकर लौट रहा था। इसी दौरान बगीचे के पास दो बाइक सवार युवकों का रामू से किसी बात पर विवाद हो गया। समीर ने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी बाइक पर बैठे युवक ने चार राउंड फायरिंग कर दी। समीर के सीने में गोली लगते ही वह ढह गया, जबकि रामू और अभिषेक भी घायल हो गए। हंगामे के बीच आरोपी असलहा लहराते हुए भाग निकले।
ग्रामीणों (Varanasi) ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहां समीर को बीएचयू रेफर किया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी में आशंका जताई गई है कि बदमाश रामू की बाइक छीनने का प्रयास कर रहे थे और विरोध पर फायरिंग हुई। गांव वालों का कहना है कि किसी तरह की पुरानी रंजिश नहीं थी।
समीर दसवीं का छात्र और माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता बनारसी खेती के साथ सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। डीसीपी गोमती, आकाश पटेल ने बताया कि घटनाक्रम (Varanasi) की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

