वाराणसी (Varanasi) के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लमही इलाके में एक कार को ओवरटेक करने के विवाद में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली जबड़े को चीरते हुए निकल गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
युवक की पहचान और घटना का विवरण
घायल युवक की पहचान निशांत सिंह के रूप में हुई है, जो चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव के रहने वाले हैं और रामकटोरा में प्राइवेट जॉब करते हैं। देर रात वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी लमही इलाके में एक ऑल्टो कार से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया।

Varanasi: विवाद के बाद फायरिंग, हमलावर फरार
परिजनों के मुताबिक, कार सवार युवकों ने पहले निशांत के साथ मारपीट की और फिर उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर उनके मुंह में गोली मार दी। गोली लगने से निशांत खून से लथपथ हो गए, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था (Varanasi) में निशांत ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष विवेक पाठक ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर मुन्ना स्वीट हाउस (Varanasi) के पास ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद फायरिंग की गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
Comments 1