Varanasi: वाराणसी के बड़ागांव में शनिवार रात क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर लुटेरा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरे विशाल मौर्या के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा, बाइक और नगदी बरामद की गई है।
क्राइम ब्रांच और पुलिस को इनपुट मिला था कि चेन स्नेचिंग का आरोपी विशाल मौर्या बड़ागांव क्षेत्र में सक्रिय है। शनिवार रात जब पुलिस टीम ने दल्लीपुर नहर के पास घेराबंदी की, तो बाइक सवार विशाल ने पुलिस (Varanasi) पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी काशी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को सराहना देते हुए कहा कि लुटेरे के अन्य साथियों की तलाश जारी है।
Varanasi: 16 मार्च से लगातार दे रहा था वारदातों को अंजाम
पुलिस के अनुसार, विशाल मौर्या पर खोजवा, लहरतारा और बड़ागांव (Varanasi) में चेन स्नेचिंग के कई आरोप हैं। इसके अलावा, उसने जौनपुर सीमाक्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अब उससे अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ करेगी।
पकड़े गए बदमाश के पास से 2000 रुपये नकद, एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस (Varanasi) अब उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
Comments 1