Varanasi: शहर में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र के घर से करोड़ों के पारंपरिक जेवरात और नकदी की चोरी का मामला सामने आया। चोरी उस वक़्त हुई, जब पूरा परिवार दिल्ली में था। चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया, जो घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
घटना के समय महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र और उनकी पत्नी दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के सिलसिले में गए हुए थे। घर में तीन नौकर मौजूद थे, जो अपने-अपने कमरों में थे। दोपहर को सफाई के दौरान जब एक नौकर ने घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा टूटा देखा, तो चोरी का पता चला।

टूटी मिली अलमारी, जेवर और नकदी गायब
महंत (Varanasi) के घर लौटने पर पता चला कि एक अलमारी का ताला टूटा हुआ है और दूसरी अलमारी को खोला गया है। दोनों से पारंपरिक और बेशकीमती जेवरात गायब थे। साथ ही अलमारी में रखे करीब 3 लाख रुपये नकद भी चोर ले गए। चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। ये आभूषण महंत परिवार की तीन पीढ़ियों की विरासत थे।
सीसीटीवी में दिखे तीन संदिग्ध, पुराना नौकर भी शामिल
पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग झोला लेकर घर से निकलते दिखाई दे रहे हैं। उनमें से एक की पहचान महंत के पुराने नौकर के रूप में हुई है, जिसे चार साल पहले भी चोरी के आरोप में निकाला गया था। इस आधार पर पुलिस को अंदरूनी मिलीभगत की आशंका है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा किसी काम से दिल्ली गए थे. सोमवार को वहां से लौटने पर चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी भेलूपुर थाने को दी। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे अपने साथ ले गए।

चार संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस (Varanasi) ने शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं।

महंत के पीआरओ ने दर्ज कराया केस
महंत के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज (Varanasi) कराई। उन्होंने बताया कि चोरी हुआ धन मंदिर में चढ़ावे और महंत परिवार की निजी विरासत से जुड़ा था। उन्होंने यह भी बताया कि चोर तीन पीढ़ियों की पारंपरिक धरोहर लेकर चले गए हैं, जिनका आर्थिक ही नहीं, भावनात्मक मूल्य भी बहुत अधिक था।

चुराए गए सामान की सूची
- सोने की 4 चूड़ियाँ
- 2 सोने के कड़े
- 2 सेट नवरत्न कड़ा
- डायमंड सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स)
- 5 डायमंड ब्रेसलेट
- पन्ना और माणिक सेट (विंटेज सहित)
- पर्ल एंड गोल्ड सेट
- हजूरीलाल का कड़ा
- सोने और रत्नों से जड़े 25 अन्य आभूषण
- स्वरोस्की ज्वेलरी के 4 सेट
- 3 लाख रुपए नकद
जिस प्रकार से चोरों ने आराम से चोरी की वारदात (Varanasi) को अंजाम दिया और बिना किसी घबराहट के घर से झोला लेकर निकले, उससे पुलिस को संदेह है कि किसी अंदरूनी व्यक्ति ने इसमें मदद की है। जांच के दायरे में पुराने और वर्तमान नौकरों को रखा गया है।