Varanasi: रोहनियां थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने आतंक मचा दिया। एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाते हुए चोर नकदी और मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
चोरों ने संजय राजभर, रामजी गुप्ता, सूरज राजभर, सानू और शोभनाथ राजभर के घरों को अपना निशाना बनाया। पुलिस (Varanasi) को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, चोरों ने कुल मिलाकर करीब 6 हजार रुपये नकद और कई मोबाइल फोन चोरी किए हैं। सभी घरों में चुपचाप घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी।
Varanasi: ग्रामीणों में नजर आया बेहद आक्रोश
लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में रात गश्त की व्यवस्था बेहद लचर है और पुलिस (Varanasi) की सतर्कता नाममात्र की रह गई है। लोगों ने रोहनियां थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे CCTV कैमरों की भी मदद ली जा रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।