Varanasi चौबेपुर। क्षेत्र के गौरडीह में बीती रात उस वक़्त हड़कंप मच गया जब छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने 6 कमरे को खंगाल दिया और 6 लाख के गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि चोरों नें बड़े आराम से लाईट जलाकर चोरी की और एक भी कमरे का ताला नहीं टूटा, घर के कुछ लोग छत पर सोये थे, कुछ परिवार बाहर बरामदें में सोये थे लेकिन किसी को थिदी भी आहट नहीं लगी कि घर में कोई घुस आया है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डाग स्क्वायड, चौबेपुर थानाप्रभारी के साथ पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी है।

Varanasi: छत के सहारे घर में घुसकर 6 कमरे को खंगाल दिया
मिली जानकारी के मुताबिक, हीरालाल यादव पुत्र स्व. बुचुनू यादव [Varanasi] के घर पर चोरों नें निशाना बनाते हुये छत के सहारे घर में घुसे 6 कमरे को खंगाल दिया। जिसमें चोरों नें बड़े आराम से लाईट जलाकर चोरी की। चोरो ने दो भर के एक चैन, 12 ग्राम का एक चैन, एक 12 ग्राम का झुमकाँ, एक 10 ग्राम का कनफूल, मनटीका, लाकेट व मंगलसूत्र, एक भर की अंगूँठी, कान की बाली व हाफ करधनी चाँदी की और 6 हजार नगद चोरी कर लिए।


बताते चलें कि पिता हीरालाल यादव पहड़िया मंडी [Varanasi] में पल्लोदारी करते हैं। वहीं चाचा आर्मी से रिटायर्ड है जो रिटायर्ड होने के बाद दिल्ली में नौकरी करते हैं और चाची शिक्षामित्र में गौरडीह के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करती है।
Comments 1