धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी से उसके राजधानी जाने के लिए लोगों को काफी समय का सफ़र तय करना पड़ता है। ऐसे में काफी दिनों से चल रही मांग के बाद गुरुवार को इंडिगो एयरलाइंस ने वाराणसी से लखनऊ के बीच (Varanasi to Lucknow Flight) नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है। यह फ्लाइट आज से शुरू की जा रही है।
Varanasi to Lucknow Flight : 55 मिनट पहुंचे वाराणसी से लखनऊ
वाराणसी से लखनऊ (Varanasi to Lucknow Flight) की यात्रा तय करने वाले यात्रियों के समय की बचत के लिए आज गुरुवार से सीधी फ्लाइट उन्हें आसानी से मिल जाएगी, जो सिर्फ 55 मिनट में वाराणसी से लखनऊ पहुंचा देगी। इंडिगो एयरलाइंस की इस सेवा की पहली फ्लाइट गुरुवार की शाम 4 बजे के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से रवाना होगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन वाराणसी के यात्रियों को मिलेगी।
Also Read : फर्जी सिग्नेचर मामले पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने दी भाजपा को चुनौती, कहा- लाकर दिखाए वो कागज जिसपर..
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा वाराणसी से लखनऊ के बीच यात्रियों की संख्या को देखते हुए नयी सुविधा शुरू करने का फैसला लिया था। यैः फैसला रूप ले लेगा जब वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी जो महज 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। यह सुविधा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी। इसी दिन लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी लेकिन वह 1 घंटा 20 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी।