Varanasi: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एक नई पहल की गई है। यह पहल पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने की है। उन्होंने वाराणसी शहर के सबसे बिजी इलाके में से एक मंडुवाडीह चौराहे [Varanasi] को जाम की समस्या के समाधान के लिए नई व्यवस्था बनाई है। जाम से निजात के लिए लागू की गई यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो जाएगी जो की 15 दिनों के लिए रहेगी।
दरअसल, महमूरगंज की ओर से आने वाले जिन वाहनों को मंडुवाडीह थाना, मुड़ैला, चांदपुर या लहरतारा जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर सौ मीटर आगे तक जाएंगे। फिर, दाएं मुड़कर वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
Varanasi: कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था
इसी तरह से मंडुवाडीह थाना की ओर से आने वाले जिन वाहनों को महमूरगंज या बनारस स्टेशन की ओर जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहे से बाएं मुड़कर सौ मीटर आगे जाएंगे। फिर, दाएं मुड़कर वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई इस व्यवस्था के परिणाम सकारात्मक आए तो इसे स्थायी कर दिया जाएगा।
बता दें कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल [Varanasi] ने बीती रात मंडुवाडीह थाने पहुंचकर इलाके में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन करने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा और एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ने थाने में ही स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर यातायात संबंधी समस्याओं और सुझाव की जानकारी लेते हुए इस व्यवस्था को लागू किया। उन्होंने निर्देश भी दिए कि यदि इस एरिया में 15 मिनट से अधिक समय तक जाम लगने पर उन्हें पुलिस अधिकारियों [Varanasi] को सूचना देनी होगी।