Varanasi: देशभर में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। घर से निकलने के लिए लोग लगातार बचाव कर रहे। तपन और लू ने सभी के लिए काफी परेशानियों को खड़ा कर दिया है। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में शहनाई वादकों ने इन्द्रदेव को प्रसन्न करने का काम किया गया। इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए श्री विश्वनाथ मंदिर के मुख्यशहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने गंगा की गोद में उतरकर राघ मेघ की धुन बजाई है। ताकि इंद्रदेव शहनाई की धुन सुनकर प्रसन्न हो और प्रचंड गर्मी से राहत दिलाते हुए जल्द से जल्द बारिश हो।
varanasi: इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए बजाई जाती है राघ मेघ धुन
दरअसल, वाराणसी (varanasi) के तुलसी घाट पर शहनाई वादकों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए शहनाई की राघ मेघ धुन बजाई है। मान्यताओं के अनुसार, इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए राघ मेघ धुन बजाई जाती है। जिससे इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते हैं।
बताते चलें कि वाराणसी (varanasi) सहित पूरे देश में 50 डिग्री तक तापमान पहुंच जा रहा है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी को देखते हुए शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने गंगा की गोद में उतरकर शहनाई की धुन बजाकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने का काम किया है।