Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत कोईराजपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की रात एक टोटो चोरी की घटना सामने आई है। दुकान के बाहर खड़ी टोटो चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। अवगत हो कि बड़ागांव थाने में नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि चोरों ने ही थानाध्यक्ष को सलामी दे दी है।
बता दें कि हरहुआ बाजार स्थित कोईराजपुर मोड़ के पास ओम नमः शिवाय इंटरप्राइजेज के नाम से कोको-कोला एजेंसी संचालित है। यह एजेंसी राजेश कुमार गुप्ता की है, जिन्हें लोग राजू गुप्ता के नाम से जानते हैं। राजू गुप्ता निवासी हरहुआ (Varanasi) बाजार हैं और उनका घर एजेंसी से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात भी राजू गुप्ता अपनी टोटो एजेंसी के बाहर नाले के ऊपर खड़ी कर अपने घर चले गए थे।
Varanasi: खोजबीन के बाद भी टोटो का नहीं लगा पता
शनिवार की सुबह करीब 7 बजे जब वह एजेंसी पहुंचे तो देखा कि टोटो वहां मौजूद नहीं है। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद टोटो का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस (Varanasi) ने पीड़ित को हरहुआ पुलिस चौकी पर सूचना देने को कहा, जिसके बाद राजू गुप्ता ने चौकी पर लिखित सूचना दी।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया है। फुटेज के अनुसार एक युवक सिर पर पगड़ी बांधे हुए पैदल हरहुआ बाजार की ओर से आता हुआ दिखाई देता है। वह टोटो के पास लगभग पांच मिनट तक आगे-पीछे घूमता रहा। इसके बाद वह टोटो को नाले से नीचे उतारकर स्टार्ट करता है और कोईराजपुर मोड़ से बाबतपुर की तरफ टोटो लेकर जाता हुआ कैमरे में कैद हुआ है।
इन दोनों हरहुआ क्षेत्र (Varanasi) में प्रतिदिन चोरी होने टंकी शिकायत मिल रही है सप्ताह भर में लगभग आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है लेकिन आज तक किसी भी चोरी का बड़गांव पुलिस खुलासा करने में असफल रही सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटी रहती है।
इस संबंध में हरहुआ पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि अभी पीड़ित की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। चोरी की सूचना मिली है और उसी के आधार पर आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों (Varanasi) की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

