Varanasi Tourism: रविदास जयंती और आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली परिसर में व्यापारियों की बैठक की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मार्केट के समस्त व्यापारियों, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं के मालिकों को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने सभी गेस्ट हाउस संचालकों से आग्रह [Varanasi Tourism] किया कि जब उनके गेस्ट हाउस मे कोई भी यात्री आता है, तो उसका आधार लेना जरूरी है। कहा कि आजकल कई जगहों पर फर्जी तरीके से डुप्लीकेट आधार कार्ड बन रहे हैं। जिसके सत्यापन के लिए उसमें लगे QR कोड की स्कैनिंग ज़रूरी है। इस QR कोड से ही असली और नकली आधार कार्ड की पहचान आसान हो जाती है।

Varanasi Tourism: मीटिंग में बोले थाना प्रभारी, संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें
थाना प्रभारी ने आगे कहा कि यदि आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी दिखे, तो तत्काल अपने निकटतम थाने में सूचना दें। जिससे कि किसी भी प्रकार के कैजुअल्टी से बचा जा सके सके। आज रविदास जयंती है। इसका जुलूस सप्तसागर दवामंडी के पास से उठता है। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से आग्रह किया कि रैदासियों का परस्पर सहयोग करते हुए उन्हें रास्ता दें। अगर किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु की आपको जानकारी हो, तो उसकी सूचना तत्काल थाने में दें।