वाराणसी (Varanasi) के तुलसी घाट पर सोमवार को गंगा स्नान करते समय एक पर्यटक गहरे पानी में डूबने लगा। घटना के समय शोर सुनकर जल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत पानी में कूदकर पर्यटक की जान बचाई। पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित है।
Varanasi भ्रमण के लिए आया था पर्यटक
दिल्ली के पालम इलाके के निवासी आयुष गुप्ता (32) काशी भ्रमण पर आए थे और तुलसी घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान वे अनजाने में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद जल पुलिसकर्मी (Varanasi) रामजी साहनी, मनोज साहू, और मनीष कुमार ने तुरंत हरकत में आकर पानी में छलांग लगाई और आयुष को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव (Varanasi) के नेतृत्व में जल पुलिस की टीम लगातार गंगा में डूबते लोगों की जान बचाने का काम कर रही है। पिछले दो वर्षों में टीम ने अपनी सतर्कता से सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। जल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बार-बार अपील की है कि वे गहरे पानी में जाने से बचें, लेकिन कई लोग रोमांच या अज्ञानता के कारण अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।