Varanasi: दशाश्वमेध क्षेत्र में विगत महीनों से लगातार बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल है। कई बार शिकायत के बाद भी इसका निस्तारण नहीं किया गया। आये दिन व्यापारियों से लेकर आमजन और यात्रियों को इसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दशाश्वमेध क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों द्वारा मंगलवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र में एक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा जमकर जमकर नारेबाजी की गई। हाथों में तख्तियां लेकर व्यापारियों ने बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया।
Varanasi: बिजली कटौती से व्यापार बहुत प्रभावित
वाराणसी (Varanasi) के व्यापारियों का कहना रहा कि दशाश्वमेध क्षेत्र पूर्वांचल एवं वाराणसी का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। इस क्षेत्र में रोजाना लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियो एवं व्यापारियो का भी आना जाना रहता है। ऐसे में बिजली कटौती से क्षेत्र का व्यापार बहुत ज़्यादा प्रभावित हो रहा है।
उनका कहना रहा कि शाम और रात को होने वाली बिजली की कटौती से तीर्थयात्रियों का चैन स्नैचिंग एवं पाकेटमारी भी हो रही है। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग (Varanasi) को आगाह कराया गया कि यदि बिजली कटौती नहीं रोकी गई तो मजबूर होकर दशाश्वमेध के व्यापार मार्केट को बंद कराया जायेगा।