Varanasi: यातायात माह के अंतर्गत शहर में पुलिस ने व्यापक स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 141 वाहनों को सीज किया और 1.06 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। पुलिस की इस सख्ती से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान शहर भर में चलाया गया। इस दौरान तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट जैसे नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई।

Varanasi: पुलिस ने 5702 वाहनों का किया चालान
विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 5702 वाहनों का चालान किया और 1,06,64,500 रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
