Varanasi: वाराणसी में बन रहे रोपवे प्रोजेक्ट को समयसीमा में पूरा कराने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए गिरजाघर क्षेत्र में 28 अगस्त से 15 दिनों तक रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक यातायात बंद रखने का निर्णय लिया है। इस अवधि में सड़क पूरी तरह ब्लॉक रहेगी, ताकि निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जा सके।
Varanasi: मंडलायुक्त ने विभिन्न स्टेशनों का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने रोपवे परियोजना के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण (Varanasi) के दौरान उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को साप्ताहिक कार्ययोजना तैयार करने और उसका व्यक्तिगत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि पहले चरण में कैंट से रथयात्रा तक का कार्य 30 सितंबर तक और दूसरे चरण में रथयात्रा से गोदौलिया तक का काम 12 दिसंबर तक पूरा कराया जाए।
उन्होंने रेलवे और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से ट्रैफिक संचालन योजना (Varanasi) तैयार करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही यातायात विभाग से समन्वय बनाकर वैकल्पिक मार्गों पर व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान (Varanasi) मंडलायुक्त ने कैंट, विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया स्टेशनों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों पर बचे हुए कार्यों को सितंबर के अंत तक हर हाल में पूरा करने की बात कही।