Varanasi: अहमदाबाद में बीते गुरूवार को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए वाराणसी में काशीवासियों की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
प्रणाम वन्दे मातरम् समिति (Varanasi) की ओर से शुक्रवार को नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट पर विमान दुर्घटना में जान गवां देने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल की अगुवाई में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Varanasi: गुजरात के पूर्व सीएम को भी दी गई श्रद्धांजलि
समिति ने इस अवसर पर डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और पीड़ित परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट की। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा (Varanasi) में प्रतीक स्वरूप स्टैथोस्कोप और इंजेक्शन सिरिंज रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर प्रणाम वन्दे मातरम् समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल ने कहा कि यह हादसा सिर्फ एक विमान दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा जख्म है। जिन मासूम जिंदगियों ने असमय इस दुनिया को अलविदा कह दिया, उनके लिए हमारी संवेदनाएं (Varanasi) शब्दों से परे हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में हिम्मत प्रदान करें।
वहीं समिति के सदस्यों में सोमनाथ विश्वकर्मा और दीपक आर्य ने इस कठिन घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें।