वाराणसी (Varanasi) में कर्ज से परेशान चल रहे एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के शव के पास से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट ने परिजनों को सन्न कर दिया। मृतक युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मां मैं लायक बेटा नहीं बन सका। बेटी के लिए लिखा- अब मैं जा रहा हूं, मम्मी को परेशान मत करना। अच्छे से पढ़ाई करना और अफसर बनना।
Varanasi: शैलेन्द्र ने सुसाइड से पहले दोस्त को किया मैसेज
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम शैलेंद्र है। वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। शैलेंद्र ने सुसाइड (Varanasi) से पहले अपने दोस्त राकेश को मैसेज भेजा। लिखा- सुसाइड करने जा रहा हूं। पत्नी को बता देना। परिजनों को शैलेन्द्र का सुसाइड नोट फ्रिज के ऊपर रखा मिला।
वहीं जैसे ही राकेश ने शैलेंद्र का मैसेज देखा उसने उसे फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने लंका पुलिस (Varanasi) को इस मैसेज की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।