Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से पांच गाय और एक बछड़ा बरामद किया है। इस दौरान दो पिकअप वाहनों को भी जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के अनुसार, गुरुवार देर रात पुलिस टीम जाल्हूपुर के कच्चा बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। मुखबिर की सूचना पर जैसे ही एक संदिग्ध पिकअप वाहन चंदौली की दिशा से आते देखा गया, उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल से पीछा कर पुलिस ने उसे रमना रोड के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रोहित यादव पुत्र जियाराम यादव (निवासी ख्वाजापुर, थाना जलालपुर, जौनपुर) बताया।
Varanasi: पांच गाय और एक बछड़ा बरामद
गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें दो गाय और एक बछड़ा बुरी तरह से रस्सियों में बंधे हुए मिले। मवेशियों (varanasi) की हालत काफी खराब थी—मुंह से झाग निकल रहा था और आंखें उभरी हुई थीं। जानवर छटपटा रहे थे और तस्करी की पुष्टि के बावजूद चालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर लिया और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
दूसरी ओर, कैथी चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह (varanasi) ने भी मुखबिर की सूचना पर रजवाड़ी हवाई पट्टी के पास एक पिकअप को रोककर उसमें लदी तीन गायों को बरामद किया। इस मामले में विकेश कुमार, निवासी बर्थरा कला, चौबेपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।