Varanasi: हरहुआ स्थित रिंग रोड के पास रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में मिर्जामुराद थाने के सिपाही और दरोगा घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मी पुलिस आरक्षी परीक्षा में ड्यूटी के लिए स्ट्रांग रूम जा रहे थे, तभी वरुणा नदी के निकट एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। घायल दरोगा का नाम रामचंद्र यादव है। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात कार चालक की तलाश और जांच शुरू कर दी है।
Varanasi: अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही पुलिस
पुलिसकर्मी मिर्जामुराद थाने पर तैनात थे और ड्यूटी के लिए निकले थे जब यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।