Varanasi: वाराणसी के हनुमान घाट पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो होनहार छात्रों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र—आदित्य राय (19) और विराट सिंह (19)—ने हाल ही में JEE मेन परीक्षा पास की थी और अब JEE एडवांस की तैयारी कर रहे थे। घटना उस समय हुई जब वे गंगा में स्नान कर रहे थे। बुधवार को दोनों घर लौटने वाले थे।
गंगा स्नान के लिए सुबह पहुंचे थे काशी
आदित्य, मध्य प्रदेश के सिंगरौली के निवासी थे, जबकि विराट उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ट्यूबवेल कॉलोनी से ताल्लुक रखते थे। दोनों अपने दो अन्य दोस्तों—वैभव केसरवानी और आदर्श—के साथ सुबह करीब 6 बजे हनुमान घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। वैभव ने बताया कि सबसे पहले वह और आदर्श नहाने उतरे, जबकि आदित्य और विराट किनारे पर सामान की निगरानी कर रहे थे। नहाने (Varanasi) के बाद जब वैभव और आदर्श घाट पर लौटे, तब आदित्य और विराट गंगा में उतरे। कुछ ही देर में दोनों गहरे पानी में डूबने लगे।
दोस्त ने बताया आंखों देखा हाल
वैभव ने बताया, “हमने देखा कि आदित्य और विराट हाथ-पैर मारते हुए डूब रहे हैं। हम लोग चिल्लाने लगे। वहां कुछ लोग मदद के लिए भी कूदे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।” घटना की सूचना मिलने पर अस्सी चौकी की पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ (Varanasi) की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों छात्रों के शव गंगा से निकाले गए।
Varanasi: सिर पर मिले चोट के निशान
अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी ने बताया कि आदित्य के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका है कि गहरे पानी में उतरते समय वह किसी पत्थर से टकरा गया होगा, जिससे वह बेहोश हो गया और डूब गया।
आदित्य और विराट दोनों ही संकट मोचन मंदिर Varanasiके पास एक छात्रावास में रहकर JEE की तैयारी कर रहे थे। आदर्श ने बताया, “दोनों का JEE मेन में सिलेक्शन हो चुका था। एडवांस की तैयारी चल रही थी। बुधवार को घर लौटने की योजना थी, इसलिए सोचा था कि मंगलवार को गंगा स्नान कर लिया जाए।” किसी को अंदाजा नहीं था कि यह स्नान जानलेवा साबित होगा।
जल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रमुख घाटों पर माइक से लगातार लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी जाती है। उन्होंने कहा, “गंगा का जलस्तर सामान्य दिखता है, लेकिन कुछ जगहों पर अचानक गहराई बढ़ जाती है। पर्यटक और श्रद्धालु बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करें।”