Varanasi: हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी के समीप बीती रात करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रहा एक ट्रेलर ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने रैंप से नाले पर चढ़ते हुए नाले के पास लगी स्ट्रीट लाइट तथा बिजली के हाई टेंशन पोल को तोड़ता हुआ एक मार्बल की दुकान के बाहर रखे महंगे मार्बल को क्षतिग्रस्त कर गड्ढे में जाकर रुक गया।

हादसे के दौरान जैसे ही बिजली का खंभा टूटा, तेज धमाके के साथ बिजली के तार आपस में टकराने लगे, जिससे इलाके में जोरदार आवाज और चिंगारियां निकलने लगीं। अचानक हुई इस घटना से आसपास (Varanasi) के लोगों की नींद खुल गई। लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि बिजली के तार आपस में सटकर खतरनाक स्थिति पैदा कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सब स्टेशन पर फोन कर सप्लाई बंद करवाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक रामनरेश यादव (28 वर्ष), निवासी भुल्टिया टोला, थाना गढ़वा, सिंगरौली (Varanasi) तथा खलासी श्रवण कुमार विश्वकर्मा (22 वर्ष) एक ही गांव के निवासी हैं। हादसे में चालक और खलासी को कोई गंभीर चोंट नहीं आयी है। दोनों को हरहुआ बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Varanasi:झपकी ने दिया बड़े हादसे को बुलावा
ट्रेलर चालक ने बताया कि वह जौनपुर से बालू उतारकर बिहार जा रहा था। जैसे ही हरहुआ बाजार पहुंचा, उसे झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए गड्ढे में फंस गया। चालक ने कहा कि स्थानीय लोगों की तत्परता से उनकी जान बच सकी। वहीं, टाइल्स एवं मार्बल के दुकानदार नरसिंह केसरवानी का कहना है कि दुर्घटना में उनकी दुकान के बाहर रखे करीब पांच लाख रुपये मूल्य के मार्बल टूट गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई के आने के बाद हरहुआ पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
ट्रक दुर्घटना की वजह से हरहुआ फाइटर की लाइन लगभग 7 घंटे तक पूरी तरह बाधित रही सुबह 7 बजे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे फिटर से बिजली आपूर्ति 7 घंटे बाद बहाल हुई लेकिन खबर लिखे जाने तक हरहुआ बाजार की बिजली अभी भी प्रभावित है।

