Varanasi: रामनगर थाना के पंचवटी भीटी इलाके में देर रात उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब चोरी करने के लिए घर में चार चोर घुस गये। ग्रामीणों ने अपनी सक्रियता से चोरों को घेरकर पकड़ लिया। उन्हें रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद रामनगर थाने (Varanasi) की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चोरों को थाने ले आई। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। चोरों के पास से चाकू, मोबाइल, ब्लूटूथ समेत अन्य सामान्य बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चोरों से पूछताछ की। सभी वाराणसी के लंका थाना के नगवां के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Varanasi:शोरगुल सुनकर जुटे आसपास के लोग
बता दें कि देर रात लगभग एक बजे चार चोर चोरी की नीयत से एक घर में घुस गए। आहट पाकर घरवाले जाग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। रात में शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घेरकर चोरों को पकड़ लिया। उन्हें रस्सी से बांधकर पुलिस (Varanasi) को इसकी सूचना दी।
Comments 1