Varanasi: वाराणसी के यूपी कॉलेज को वफ्फ़ बोर्ड द्वारा मिली नोटिस का मामला अब टूल पकड़ने लगा है। कॉलेज परिसर में मौजूद मजार के पास हिंदू छात्र मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे। ऐसे में वाराणसी का उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) आज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं छात्रों को रोकने के लिए पुलिस और PAC के करीब 300 जवान पहुंच गए। एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग करके पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह उसे तोड़कर छात्र कैंपस में दाखिल हो गये। ऐसे में वहां गहमागहमी का माहौल नजर आया। छात्रों के इस उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से भी ज्यादा छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

यूपी कॉलेज के मुख्यद्वार पर लगा जय श्री राम का झंडा
इतना ही नहीं जब पुलिस फोर्स ने छात्रों को हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका तो कैंपस में ही उन्होंने जुलूस निकाल दिया और नारेबाजी करने लगे। छात्र मजार तक तो नहीं पहुंच सके। लेकिन महज 50 मीटर की दूरी पर इकट्ठा होकर उन्होंने जमकर अपना विरोध दर्ज कराया। हाथों में जय श्री राम का झंडा लेकर ताली बजाते हुए छात्र (Varanasi) लगातार नारे लगते रहे और फिर वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इसके साथ ही छात्रों ने वही जय श्री राम का झंडा यूपी कॉलेज के मुख्यद्वार पर लगा दिया। छात्रों को कंट्रोल में करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छुट गये।

DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि बच्चों की मागें अपनी जगह है। पुलिस के बंदोबस्त यहाँ इसीलिए कराए गये हैं क्योंकि यहाँ एग्जाम चल रहा है। ऐसे मने कुछ बाहरी तत्व आकर परेशान करते हैं। इसीलिए चेकिंग और अन्य चीजों को देखते हुए यहाँ पुलिस बल (Varanasi) की तैनाती की गयी हैं। वहीं उन्होंने छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़े जाने और उनके विरोध के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि जो यहाँ के छात्र नहीं है उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। जो यहाँ के अधिकारिक छात्र है। उनकी चेकिंग करते हुए उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है।

छात्रनेता विवेकानंद ने कहा कि मुस्म्लिम भाइयों द्वारा जो इसे वफ्फ़ की संपत्ति बताई जा रही है। ये विद्या का मंदिर है। ये चोरो की जागीर नहीं है। ये सरासर गलत बात है। हम अपने विश्वविद्यालय को झुनके नहीं देंगे।

जानिए क्या है मामला
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते 25 नवंबर को वाराणसी (Varanasi) के उदय प्रताप कॉलेज के 115वें संस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए थे। योगी ने कहा- उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों के लिए शिक्षा का द्वार खोलने वाले यूपी कॉलेज (Varanasi) को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाया जाएगा। कॉलेज प्रशासन एक सादे पेपर पर आवेदन कर दे। सरकार मान्यता दे देगी। बस फिर क्या था उनके यहां से वापस जाने के बाद से ही अचानक वक्फ बोर्ड का वो लेटर वायरल हो गया।

जिसमें यूपी कॉलेज (Varanasi) की जमीन वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया गया था। छात्रों ने इसका विरोध करते हुए सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। इसके बाद आज मंगलवार को मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कैंपस पहुंचे।