Varanasi Weather: वाराणसी में दिसंबर के दूसरे पखवारे में कोहरे का असर दिखने लगा है। बुधवार रात से घना कोहरा छा गया, जो गुरुवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान विजिबिलिटी घटने से सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चलते नजर आए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, जबकि अगले सप्ताह कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार हैं।

Varanasi Weather: पहले पखवारे में साफ रहा मौसम
दिसंबर के पहले पखवारे में मौसम अपेक्षाकृत साफ था। दिन में धूप खिल रही थी और रातें भी कोहरे से मुक्त थीं। लेकिन दूसरे पखवारे में ठंड और कोहरे ने तेजी से दस्तक दी। पिछले सप्ताह तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार रात से कोहरे की चादर ने शहर को ढक लिया। रात 10 बजे के बाद कोहरा घना हो गया और गुरुवार सुबह तक छाया रहा। हालांकि, दिन चढ़ने पर धूप निकलने से कोहरा कुछ हद तक छंटा। शहर (Varanasi Weather) में कड़ाके की ठंड के बीच कई लोग गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर सोते नजर आये।
इसे लेकर स्थानीय निवासी कमलाकांत उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। दशाश्वमेध, गोदौलिया और चौक जैसे व्यस्त क्षेत्रों में भी अलाव जलते नजर नहीं आ रहे। इससे बाबा विश्वनाथ (Varanasi Weather) के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Comments 1