Varanasi: दो दिनों के बाद चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का प्रभाव समाप्त हो गया और मंगलवार को आसमान में धूप निकलने से मौसम सामान्य दिखा, हालांकि धूप की गर्मी अभी थोड़ी कम महसूस हुई।
वाराणसी और आसपास के जिलों में तापमान में कमी के कारण लोग स्वेटर और कंबल जैसी गर्म वस्त्रों का उपयोग करने लगे थे। हालांकि अब तूफान का असर समाप्त होने से मौसम में कुछ राहत की उम्मीद है।
चक्रवात के दौरान रात का तापमान गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे लोगों ने पंखे बंद कर दिए थे। बंगाल की खाड़ी से उठे इस चक्रवाती तूफान का असर वाराणसी, चंदौली और पूर्वांचल के कई हिस्सों पर पड़ा, जिसमें हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे तक रही। आज से मौसम में थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई गई है।
Varanasi: क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
बीएचयू के मौसम विभाग में प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, चक्रवात का प्रभाव अब घट रहा है, और अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ठंडा रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है, जिससे तापमान और स्थिर रह सकता है।