Varanasi Weather: वाराणसी में ठंड का सितम बढ़ने वाला है। शुक्रवार की शाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश ने अचानक से ठंड बढ़ाने का काम किया है। ठण्ड के मारे लोग अपने घरों व दफ्तरों में हीटर जलाकर बैठे हुए हैं। वहीं बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए मुसीबत बढ़ गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद कोहरा और गलन बढ़ जाएगी। इसके बाद बादल छंट जाएंगे। लेकिन रविवार को फिर से बारिश का असर देखने को मिल सकता है। जिसके बाद वाराणसी व आसपास के जनपदों में शीतलहर बढ़ने की आशंका है।

Varanasi Weather: लोगों की बढ़ी दुश्वारियां
शुकवार की सुबह से ही बादलों ने धूप को ढंक रखा था। वहीं शाम को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह लोगों को जलजमाव और कीचड़ से दो चार होना पड़ा। फ़िलहाल मौसम की यह आंख मिचोली चलती रहेगी।