Varanasi Weather: भीषण गर्मी से जहाँ लोगों का हाल बेहाल था, अब उन्हें राहत मिल गई है। मौसम ने अब अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। बादल और हवा के चलते खुशनुमा मौसम ने सभी को राहत की सांस दी है। वाराणसी में तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस सप्ताह वाराणसी में झमाझम बारिश के आसार हैं। उसके बाद तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।
Varanasi Weather: तीन-चार दिन से नम चल रही हवाएं
मानसून के आने के बाद आए दिन बूंदाबादी हो रही है। इससे अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री सेल्सियस (Varanasi Weather) कम रहकर 31.6 दर्ज किया गया। तीन-चार दिन से नम हवाएं चल रही हैं और सुबह से शाम तक बादल छाए हैं। मंगलवार की सुबह बीएचयू, रामनगर समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई।
इस सप्ताह वाराणसी में तेज बारिश के आसार हैं। मंगलवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सिस से घटकर 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों ((Varanasi Weather) ने बताया कि इस सप्ताह वाराणसी में तेज बारिश हो सकती है।
Comments 1