Varanasi Weather Update: वाराणसी में गर्म थपेड़ों ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। काशी में अधिकतम तापमान भले ही 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा हो, लेकिन गर्मी को महसूस कर लगा। मानो, तापमान ने इस बार 50 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू लिया हो। वहीँ न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस रहा।
गर्मी के हालात (Varanasi Weather Update) यह हैं कि तेज धूप और तपन ने वाराणसी के लोगों को झुलसा दिया है। दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही हैं। बिना अत्यधिक आवश्यकता के लोग अपने घरों से बाहर निकलना ज़रूरी नहीं समझ रहे। लोग अपने ज़रूरी काम सुबह और शाम में ही निपटा ले रहे। दोपहर के समय में लोग घर या ऑफिस के बंद कमरों में ही बीता रहे हैं।

Varanasi Weather Update: इस दिन आएगा मानसून
घर से बाहर निकलने वाले लोग पूरी तरह स्वास्थ्य विभाग के ओर से जारी गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मौसम के हालात जल्द ही बदलने वाले हैं। गर्मी बस कुछ ही समय की मेहमान है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो० मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून की रफ़्तार थोड़ी तेज हुई है। बिहार के कुछ हिस्सों तक मानसून पहुंच गया है। बुधवार या गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दो दिनों के भीतर इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों में देखने को मिल सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 25 से 28 जून तक मानसून पहुँचने के आसार हैं। वैसे इस मानसून को 15-19 जून के बीच आ जाना था, लेकिन बिपरजॉय तूफ़ान के कारण इसे आने में देर हुई।