Varanasi: दालमंडी गली के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की मियाद 5 जनवरी को खत्म होने के बाद बुधवार को एडीएम सिटी, एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, सीआरपीएफ और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस की टीम पर पहुंचे।

पहले चरण में तीन मकानों को गिराने की तैयारी
पहले चरण में तीन मकानों को गिराने की तैयारी है। इनमें से पहले मकान पर हथौड़ा चला। दुकानदारों ने शुरुआत में थोड़ा-बहुत विरोध किया, लेकिन करीब 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगे प्रतिरोध नहीं हो सका। इससे पहले दालमंडी (Varanasi) में नवंबर में छह मकानों को गिराया जा चुका है। अब 7वें मकान पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट करके लोगों को सतर्क किया जा रहा ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना होने पाए।

इस कार्यवाही को लेकर एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दालमंडी में चल रही चौड़ीकरण की कार्यवाही को आगे बढाते हुए आज यहाँ सातवें मकान का ध्वस्तीकरण चल रहा है। इस कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विरोध देखने को नहीं मिला। PWD के अल्टीमेटम के बाद पुनः कार्यवाही शुरू हुई है। मकान व दूकान को खाली कराने के बाद पूरी क़ानूनी प्रक्रिया के तहत यह ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।
Varanasi: मकान के दोनों ओर किया गया बैरिकेडिंग
प्रशासनिक अधिकारियों (Varanasi) द्वारा कार्यवाही शुरू होने से पहले दालमंडी के पूरी गली में मकान के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दिया गया। तीन थानों की पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री के अतिरिक्त जवानों की धेराबंदी में यह प्रक्रिया शुरू हुई।

बताते चलें कि दालमंडी चौड़ीकरण के तहत आज सातवें मकान पर कार्रवाई जारी है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी टीम के पहुंचते ही दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में सभी को हटाकर ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया गया। इलाके में मुनादी कराकर दुकानदारों से दुकानें बंद कर बाहर निकलने की अपील भी की गई।
गौरतलब है कि यह पूरा इलाका मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 215.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि भवन और दुकान मालिकों को 191 करोड़ रुपये मुआवजा के रूप में देने की तैयारी है। नई सड़क से लेकर चौक थाना (Varanasi) तक 650 मीटर लंबी दालमंडी गली को 60 फुट चौड़ा बनाया जाएगा। इसमें 30 फुट सड़क और दोनों ओर 15-15 फुट पटरी होगी। बिजली, सीवर और पानी की अंडरग्राउंड लाइनों के साथ तारों का जाल हटाया जाएगा।

