Varanasi: वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय महिला की जान चली गई। उमरहा बाजार के पास सड़क पार करते वक्त एक अज्ञात वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Varanasi: चालक वाहन समेत फरार
मृतका की पहचान तोफापुर निवासी दुर्गावती देवी, पत्नी चंद्रेश राम के रूप में हुई है। दुर्गावती देवी सुबह करीब सवा आठ बजे किसी काम से उमरहा बाजार (Varanasi) आई थीं। सड़क पार करने के दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया। बेटे मनीष और तीनों बेटियों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।