वाराणसी (Varanasi) के आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल पर एक विवाहिता ने पारिवारिक विवाद के चलते गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नमो घाट के पास मौजूद नाविकों ने महिला को पुल से कूदते हुए देखा और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुकी। जैसे ही महिला ने नदी में छलांग लगाई, नाविकों ने तुरंत पानी में कूदकर उसकी जान बचाई।
Varanasi: महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया
अचेत अवस्था में महिला को नदी से बाहर निकाला गया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस (Varanasi) भी मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। अस्पताल में परिजनों ने महिला से मुलाकात कर उसे घर वापस ले जाने का निर्णय लिया।
महिला की जान बचाने वाले बहादुर नाविकों की लोगों ने दिल खोलकर प्रशंसा की। घाट पर मौजूद लोगों का कहना था कि नाविक समय पर देवदूत बनकर आ गए, वरना महिला को बचाना मुश्किल हो जाता।
Comments 1