varanasi: लंका थाना क्षेत्र के रमना कूड़ा प्लांट की झाड़ियों में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। महिला का नाम स्मिता सिंह है जो कि लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास गंगा राम हॉस्पिटल जा रही थी। दरअसल, घर से निकलकर मृतिका स्मिता अस्पताल तो पहुंची लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद से वे घर नहीं लौटीं। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने इसकी सुचना थाणे पहुंचकर पुलिस को दी।
varanasi: कूड़ा प्लांट के पास झाड़ियों में मिला शव
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्मिता की तलाश शुरू की और अस्पताल जाने वाले रास्ते में छानबीन की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को महिला की तस्वीर दिखाकर जानकारी प्राप्त की। इसी दौरान, स्थानीय निवासियों ने रमना (varanasi) कूड़ा प्लांट के पास झाड़ियों में एक महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान के लिए स्मिता के परिवार को बुलाया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह शव स्मिता सिंह का ही है।
मामले को लेकर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि एक ई-रिक्शा चालक इस घटना में शामिल है। पुलिस (varanasi) ने संदिग्ध चालक को हिरासत में ले लिया, और प्रारंभिक पूछताछ में उसने महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने की बात कबूल की। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।