Varanasi: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में स्थित पानी टंकी के पास होटल निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ। अंडरग्राउंड बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान मिट्टी का मलबा दरकने से आधा दर्जन मजदूर दब गए। हादसे के बाद उनके साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला।
Varanasi: एक मजदुर की मौके पर ही हुई मौत
इस हादसे में एक मजदूर बबलू की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मजदूर मुन्ना लाल और प्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अन्य 4 मजदूरों को हल्की चोटें आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ये सभी मजदुर मिर्जापुर जिले के निवासी है।
जानकारी के मुताबिक, ये मजदूर मिर्जापुर के कौवासाथ गांव के निवासी हैं और आज ही ठेकेदार अरुण तिवारी ने इन्हें काम के लिए बुलाया था। घटनास्थल पर मजदूर मिट्टी की कटाई का काम कर रहे थे। दीवार की मिट्टी काफी गीली थी और करीब 10 फीट ऊंची थी। मजदूर मिट्टी की कटाई कर रहे थे, तभी दीवार के एक बड़े हिस्से ने लगभग 12 फीट के दायरे में गिरते हुए मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया।
Comments 1