Varanasi: वाराणसी के राजघाट पुल से बुधवार शाम एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी, जिसके बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। युवक के साथ एक युवती भी मौजूद थी, जिसने युवक को कूदते देख शोर मचाया और उसकी ओर दौड़ी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत युवती को पकड़ लिया, जबकि युवक गंगा में लापता हो गया।
Varanasi: राजघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी
लोहता बाजार (Varanasi) निवासी 22 वर्षीय राहुल, जो गाजीपुर के एक कॉलेज से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था, सुबह कॉलेज के लिए निकला था। शाम को सूचना मिली कि वह अपने पड़ोस की एक युवती के साथ है, और थोड़ी ही देर बाद खबर आई कि उसने राजघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी है।
युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उन्होंने युवती और उसके परिवार को मौजूद पाया। राहुल के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे कई दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और साजिश के तहत उसे पुल से धक्का देकर गंगा में फेंका गया। परिजनों ने आदमपुर थाने (Varanasi) में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच कर रही है।