Varanasi: दशाश्वमेध थाना अंतर्गत गिरजाघर चौराहे पर मंगलवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक विदेशी युवक गिरजाघर स्थित सेन्ट थामस चर्च के ऊपर चढ़ गया। सबसे पहले नशे के हालात में युवक चर्च में प्रवेश किया और वहां मौजूद क्षेत्रीय लोगों को परेशान करने लगा। इसके बाद देखते ही देखते वह अचानक से जाकर चर्च के छत पर चढ़ गया। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद थाना दशाश्वमेध व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत करने के बाद युवक को समझा-बुझाकर नीचे लाया गया।

Varanasi: युवक का कराया जाएगा मेडिकल जांच
इसके बाबत दशाश्वमेध एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि विदेशी व्यक्ति का नाम एलेक्जेंडर है, जो कि रशिया निवासी है। नशे की हालात में वह छत पर चढ़ गया था। घंटों मशक्कत करने के बाद उसे नीचे लाया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद युवक का मेडिकल जांच भी कराया जायेगा और फिर रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विदेशी युवक अचानक चर्च परिसर में दाखिल हुआ और नशे की हालत में ऊटपटांग हरकतें करने लगा। स्थानीय नागरिकों (Varanasi) ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो वह चर्च की छत पर चढ़ गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालात को गंभीर होते देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।