Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत नकाईन गांव में बुधवार रात को सौरभ सिंह नामक एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सौरभ के पिता, लाल बिहारी पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने सौरभ को मानसिक प्रताड़ना दिए जाने और वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, 20 जुलाई को सोनम और उसके पति, साथ ही जनार्दन सिंह उर्फ टुन्ना सिंह ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से सौरभ के खाते में सात लाख रुपये जमा कराए और उसी दिन बैंक से नकद निकलवा लिए। लाल बिहारी का दावा है कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हो सकती है।

पिता का आरोप है कि सौरभ पर पैसों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। बुधवार शाम को जनार्दन सिंह, ओम प्रकाश केशरी सहित कुछ लोग सौरभ के दुकान पर आए और उसे प्रताड़ित करते हुए उससे पैसों की मांग करने लगे। इस दौरान सौरभ के पिता और अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे और इस झगड़े को उन्होंने सुना। सौरभ ने बताया कि उसने पहले ही सात लाख और अतिरिक्त पांच लाख रुपये इन लोगों को दे दिए थे, लेकिन फिर भी वे उस पर दबाव बना रहे थे।

बुधवार शाम को सौरभ को अनिल कुमार ने फोन कर बुलाया। जब वह दुकान पर पहुंचा, तो वहां अन्य आरोपी भी मौजूद थे। सौरभ के पहुंचते ही उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, वे उसका मोबाइल छीन कर सिम निकालने लगे। गांव के कई लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन सौरभ किसी तरह घर लौट आया। घर में उसने किसी को कुछ नहीं बताया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिवार के एक सदस्य ने उसे पंखे से लटकते देखा और तत्काल उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Varanasi: मृतक के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
लाल बिहारी पटेल का कहना है कि उक्त व्यक्ति भू माफिया हैं और लोगों को फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ भी इसी प्रताड़ना का शिकार हुआ। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल समेत कई अधिवक्ता रोहनिया थाने पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।