Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट, वाराणसी रोप-वे, के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए विकास प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाए हैं। शनिवार को लक्सा क्षेत्र में पिलर नंबर 25 के लिए चिन्हित स्थान पर स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया।
Varanasi: प्राधिकरण की कार्रवाई
कार्यवाही के दौरान वीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्र और संयुक्त सचिव परमानंद यादव पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग में लगभग 10-15 दुकानें थीं, जो डेढ़ बिस्वा जमीन पर बनी हुई थीं। संयुक्त सचिव ने बताया कि यह जमीन रोप-वे निर्माण के लिए आवश्यक है।

जमीन पर दावा और मुआवजा
जमीन और बिल्डिंग पर दावा करने वाली अम्बावती पाण्डेय को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। यदि उनके कागजात सही पाए जाते हैं, तो उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।
Highlights
गोदौलिया पर भी हटाए गए थे अवैध निर्माण
रोप-वे स्टेशन निर्माण के लिए पहले भी गोदौलिया इलाके में नगर निगम की जमीन पर बनी दुकानों को हटाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध दब गया।