वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने लंबे समय से किराया न चुकाने वाले दुकानदारों पर कड़ा रुख अपना लिया है। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि ऐसे सिकमी किरायेदारों की दुकानें खाली कराई जाएंगी और उन्हें पुनः अधिग्रहित कर नियमानुसार नए आवंटियों को दिया जाएगा।
VDA ने सख्त कार्रवाई का लिया निर्णय
जानकारी के मुताबिक, कई दुकानदार वर्षों से किराया नहीं जमा कर रहे हैं। लगातार नोटिस और निर्देशों के बावजूद जब भुगतान नहीं किया गया, तब VDA ने सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया। जिन दुकानदारों ने तय धनराशि समय से जमा कर दी है, उनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराई जाएगी। वहीं, बकाएदारों को अंतिम नोटिस देकर चेतावनी दी जा रही है कि भुगतान न करने पर दुकानें सील कर खाली करा दी जाएंगी।
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम न केवल प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए जरूरी है, बल्कि उन दुकानदारों के साथ न्याय करने के लिए भी है जो समय पर किराया चुकाते हैं। नियमों का पालन करने वाले आवंटियों को आगे भी प्राथमिकता दी जाएगी।
VDA ने बकाएदार दुकानों की सूची तैयार कर ली है और चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की जाएगी। अंतिम अवसर के रूप में निर्धारित समय सीमा दी गई है। यदि इस अवधि में भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित दुकानें जब्त कर जरूरतमंदों को आवंटित कर दी जाएंगी।

