वाराणसी शहर को सुन्दर बनाने के लिए अब एक और पहल वीडीए (VDA) की ओर से की गई है, जिसमें शहर के लगभग 75 पार्कों का सुरंद्रिकरण सुंदरीकरण कराया जाएगा। विकास प्राधिकरण (VDA) की ओर से 25 करोड़ की लागत के साथ काशी के इन पार्कों को सजाया और संवारा जाएगा। ये पार्क सिर्फ बाग़-बगीचे तक ही सिमित नहीं रहेंगे अब इनमें ओपन जिम और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले और खिलौने लगाए जाएंगे। ताकि बड़े व्यायाम और बच्चे अपने मनोरंजन के साथ एक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकें।
VDA की ओर से होने वाले कार्य में मिलेंगी ये सुविधाएं
इतना ही नहीं, शहर में वीडीए (VDA) की ओर से कराए जाने वाले इस सुन्दरीकरण के तहत इन पार्कों में प्रकाश, ईटों का काम, प्लास्टरिंग, पेंटिंग, इंटरलाकिंग, बागवानी सुधार, बोरिंग, बैठने के लिए बेंच, झूले लगाने समेत कई कार्य किए जाएंगे। इस कार्य को कई चरणों में विभाजित किया जायेगा।
पहले चरण में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क, अशोक नगर व महादेव नगर कालोनी पार्क का कायाकल्प कराया जाएगा। इसके साथ ही सेंट्रल जेल रोड स्थित पार्क, पत्रकारपुरम कॉलोनी, निराला पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क, होली पार्क, फातमान रोड पार्क समेत कई पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही एक-एक करके कुछ चरणों में ये काम VDA की देखरेख में सम्पन्न होगा और इन पार्कों में बच्चों, युवाओं और दिव्यांगों के साथ प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए सुविधाएं होंगी, जिसका लोग आराम से लुफ्त उठा सकेंगे।