- कब्जे से 27 मोबाइल फोन, 14 सिम, लैपटाप, स्कार्पियो सहित अन्य सामान बरामद
VDO Exam (जौनपुर)। सर्विलांस, स्वाट व लाइनबाजार थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वीडीओ की परीक्षा में नकल कराने की योजना बनाने वाले 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी में एक लेखपाल भी है। ये सभी आजमगढ़ के परीक्षा केंद्र पर नकल कराने की तैयारी में थे।
सभी आरोपी 27 जून को होने वाली वीडीओ की परीक्षा (VDO Exam) के दौरान नकल कराने की तैयारी में थे. इसके लिए इन्होने बकायदा प्लान तैयार किया था. पुलिस को इसकी भनक लगते ही एसपी डॉ० अजय पाल शर्मा ने सभी टीमों को तत्काल अलर्ट रहते हुए जांच के लिए कह दिया. सर्विलांस, स्वाट टीम और लाइनबाजार थाने की पुलिस ने मंगलवार को जज कालोनी थाना लाइन बाजार से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल व अन्य ऐसे उपकरण बरामद किए गए हैं जिनसे वे नकल कराने की तैयारी में थे।
VDO Exam: 27 मोबाइल फ़ोन, समेत लैपटॉप और कई सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस, स्वाट व थाना लाइनबजार पुलिस ने जज कालोनी से 13 अभियुक्तों को मंगलवार को होने वाली वीडीओ की परीक्षा (VDO Exam) में नकल कराने की योजना बनाते हुए 27 मोबाईल फोन, 8 ब्लू टुथ डिवाईस, 15 माइक्रो इयरबड, 14 सिम, 114 बैंक चेक, 64 मूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र 2 लैपटाप व 82,860 रु. व एक स्कार्पियो, एक वैगनआर कार व 5 मोटरसाईकिलों के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

VDO Exam: ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में आजमगढ़ के कमलेश यादव, शुभम यादव, उत्पल सिंह, जौनपुर के राम मिलन यादव, अभिषेक उपाध्याय, गोविन्द गुप्ता, निहाला सिंह, किशन जायसवाल, गाजीपुर के शैलेन्द्र यादव, स्वामीनाथ सिंह यादव , संजय यादव, प्रयागराज के हिमांशू मौर्या तथा अभितेष मौर्या हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. राम जनम यादव, मनोज सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, आशुतोष गुप्ता, रोहित मिश्रा, हे.का. रोशन यादव, तबरेज खाँ, संदीप सिंह, औरगजेब खाँ, का. अजय कुमार, भानु प्रताप, आनन्द सिंह, सुनील कुमार यादव, अमित यादव, आलोक सिंह रहे।
VDO Exam: वाराणसी में भी एक मुन्नाभाई पर मुकदमा
दूसरी ओर वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में भी UPSSSC द्वारा आयोजित वीडीओ के एग्जाम में एक अभ्यर्थी फर्जी एग्जाम देते हुए पकड़ा गया, जबकि एक मौके से ही भाग निकला। हरहुआ स्थित राम प्यारी इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहे अभ्यर्थी को विद्यालय के केन्द्राध्यक्ष ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। केंद्राध्यक्ष एवं कक्ष निरीक्षकों की तहरीर पर बड़ागांव पुलिस दोनों अभ्यर्थियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।