Vice President Varanasi Visit : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो नवंबर को वाराणसी आएंगे। एक दिवसीय दौरे के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वाराणसी आयेंगे। इस दौरान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।
Vice President Varanasi Visit : टीएफसी में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
इस दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति बड़ा लालपुर चांदमारी स्थित टीएफसी में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है। हालांकि कोई प्रोटोकॉल नहीं आया है।
मंगलवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो नवंबर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल (ट्रेड सेंटर एण्ड म्यूज़ियम) में आयोजित होने वाले 51वें राष्ट्रीय कंपनी सचिव सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और कार्य्रक्रम को संबोधित करेंगे।