अश्विनी श्रीवास्तव
वाराणसी। अग्निवीर भर्ती मेला के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ गई है। आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के जवानों ने बुधवार को कैंट स्टेशन, बनारस स्टेशन एवं वाराणसी सिटी स्टेशन पर चक्रमण किया। वाराणसी सिटी स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अंजुलता द्विवेदी ने अपने कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। यहां कृषक एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस व अग्निवीर विशेष ट्रेन से अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा।
ये भी पढ़ें: सेना भर्ती के पहले दिन गोरखपुर ने दिखाया दमख़म, कुछ को मिली सफलता, तो बहुतों को निराशा लगी हाथ
सामान्य दिनों के सापेक्ष स्टेशन परिसर में काफ़ी दबाव था। इधर, कैंट स्टेशन और बनारस स्टेशन पर भर्ती परीक्षा से लौटे अभ्यर्थियों को वापस भेजने का प्रबंध किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहां भी अतरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया था।