वाराणसी। जंसा/सेवापुरी विकासखंड के देईपुर गांव में सोमवार को पटेल बस्ती से शर्मा बस्ती के पास बन रही 300 मीटर के सीवर का पानी गिराने को लेकर ग्रामीण एवं ठेकेदार में नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सीवर का पानी गांव के बीच पोखडी सिवर से गिरता है, तो गांव में अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होंगी। सीवर के पानी गिराने की व्यवस्था गांव के बाहर की जाय। अन्यथा गांव में तमाम तरह की गंभीर बीमारियां फैलेंगी।
शर्मा बस्ती के पास चेंबर नहीं बनाया जाएगा ग्राम प्रधान से बात हुआ है सीवर का पानी गांव के बाहर व्यवस्था की जाएगी।
- विकास सिंह, ठेकेदार।